19 अक्टूबर को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खगड़िया में… राजद नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन : मनोहर यादव 

19 अक्टूबर को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खगड़िया में… राजद नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन : मनोहर यादव

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 07 अक्टूबर 2024 को खगड़िया जिला में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल परबत्ता प्रखंड कमिटी ,पंचायत अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष एवं परबत्ता नगर कमिटी, वार्ड अध्यक्ष,बूथ कमिटी की बैठक प्रदेश महासचिव सह खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया और पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में की गई।
राजद परबत्ता प्रखंड कमिटी के बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निरंजन यादव ने किया संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने किया एवं राजद परबत्ता नगर पंचायत के बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अली ईमाम ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि 19 अक्टूबर 2024 को पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव खगड़िया में विधानसभा वार राजद के विधायक, पूर्व विधायक, जिला कमिटी,प्रखंड कमिटी, पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष, राजद के समर्पित कार्यकर्ता से संवाद कर से रूबरू होगें। मुखिया,जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद से भी मिलेगें।
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी विधानसभा चुनाव में राजद चारो विधानसभा में जीत को लेकर सुझाव लेगें।
महागठबंधन की सरकार में मात्र सत्रह महीने के सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जो बिहार के युवाओं को पाँच लाख नौकरी देने का काम किये हैं।बिहार में जातीय जनगणना करवाकर पिछड़ा ,अतिपिछड़ा ,अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किये हैं।यह सब आपलोग गाँव-गाँव में जाकर बताने का काम करें ।
पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बिहार के लोग 19 साल से अधिक भाजपा और जदयू को वोट देके देख लिया। डबल इंजन की एनडीए की सरकार में बिहार के लोगों को सिर्फ शोषण करने का काम किया। तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में बिहार के लिए जितना मेहनत किया है उतना आज तक कोई नेता नहीं किया। उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव ने अच्छा काम किया और देशव्यापी पहचान बना लिया। तेजस्वी ने 5 लाख नौकरियां दी, 3 लाख प्रक्रियाधीन करवाई। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, नगर विकास एवं आवास तथा पर्यटन विभाग में उन्होंने बेहतर कार्य किया। तेजस्वी को अब नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ सरकार चलाने का भी अनुभव प्राप्त हो चुका है। उनकी बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वीकार्यता बन चुकी है। वो देश के टॉप-4-5 नेताओं में शुमार किए जा चुके है। पलायन, महंगाई, बेरोजगारी, क्राइम सब अपनी रफ़्तार में है। मोदी-नीतीश का जंगलराज का बेसुरा राग अब नहीं चलेगा, बिहार की जनता ने अब मन बना लिया है युवा को ही बिहार की बागडोर देगें और अब नया बिहार बनेगा इसलिए तेजस्वी प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गूदर सेठ,राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश मंडल सहित सैकड़ों राजद नेतागण मौजूद थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close