रक्तवीर भाजयुमो युवा नेता सुमन चौरसिया ने अंग दान करने का संकल्पपत्र दधीचि देहदान समिति को सौंपा…
रक्तवीर भाजयुमो युवा नेता सुमन चौरसिया ने अंग दान करने का संकल्पपत्र दधीचि देहदान समिति को सौंपा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/भाजयुमो के जिला महामंत्री सुमन चौरसिया ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि वे दधीचि देहदान समिती बिहार को अपना मृत्यु के बाद अंग दान करने का संकल्प लेकर समाज के बीच एक मिशाल कायम किया है। उन्होंने समाज के व्यक्ति से अपील भी किया है कि आपलोग भी अंग दान कर पुण्य का भागी बने। ताकि हमलोगों के देहांत के बाद हमारा अंग किसी वैसे व्यक्ति का काम आ जाये जो निस्सहाय हो, गरीब हो, अंतिम पीढ़ी का व्यक्ति हो।
मालूम हो कि सुमन चौरसिया लगातार रक्तदान करके बहुत लोगों का जाने बचाने का सराहनीय कार्य किया है।वे लगभग 23 वार रक्तदान कर चुके हैं। लगातार तीन महीने के बाद वे एक वार रक्तदान करते हैं। अगर कोई व्यक्ति को जरूरी होता है तो तीन महीने भी नहीं देखते हुए 45दिन में ही रक्तदान कर देते हैं।
उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों से अपील किया है कि आपलोग भी अपनी भागीदारी अवश्य दे अंग दान हो या रक्तदान।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनय भारती चौरसिया सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता सुमन चौरसिया को इस समाजसेवी कार्यो की सहारना देते हुए ऐसे ही समाज के हित में जो काम करते आ रहे हैं इसके लिए धन्यवाद भी दिया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक