राजमाता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का जलवा बरकरार…डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परिणाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम: डॉ रीना, चेयरमैन

राजमाता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का जलवा बरकरार…डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परिणाम में त प्रतिशत रहा परिणाम: डॉ रीना, चेयरमैन राज माता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का जलवा बरकरार...डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परिणाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम: डॉ रीना, चेयरमैन 

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया।
प्राप्त सूचनानुसार राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड खगड़िया के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओ ने एक बार पुनः अपना जलवा कायम रखा।राज माता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का जलवा बरकरार...डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परिणाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम: डॉ रीना, चेयरमैन 
डी एल एड द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापिका शिल्पी कुमारी 1 ने 87.8% ला करके अपने कॉलेज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की। द्वितीय स्थान पर शिल्पी कुमारी 2 86.45%तृतीय स्थान पर अनाका कुमारी 86.4% महनाज परवीन 86.4% चतुर्थ स्थान पर निर्भय कुमार 85.5% पंचम स्थान पर अंकिता रानी 85.8% छठा स्थान पर आरोही कुमारी 85.65% सातवां स्थान पर रोशन मनी, 85.65% आठवां स्थान पर सिमरन कुमारी, 85.5% नौवां स्थान पर पल्लवी84.95%, दसवां स्थान पर मो दानिश राजा 84.7% ने टॉप टेन में अपना जगह बनाई।
76 छात्राध्यापक एवं छात्र अध्यापकों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किया 33 छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापकों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त की एक छात्र असफल हुए।
वही प्रथम वर्ष की परीक्षा में आशीर्वाद कुमार 84.6% पृथ्वीराज 84.1% प्रगति भारती 83.8% आतिफ अमन 83.6% अनु कुमारी 83.4% प्रिया भारती 83.1% काजल कुमारी 83%नेहा कुमारी 82.9% अदिति सिंह 82.8% फरहा नाज़ 82.8%ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। प्रथम वर्ष में शत प्रतिशत छात्र सफल हुए।
कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद , चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी तथा प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने सभी छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका को शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लगातार राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के छात्र द्वारा बिहार स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। छात्रों के इस परीक्षा परिणाम पर डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो सुरेंद्र यादव, प्रो शशि भूषण कुमार, प्रो हरि किशोर ठाकुर, प्रो अनुराधा, प्रो भारती, प्रो शोभा, प्रो आलोक रंजन, प्रो प्रदीप एवं पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, रुपेश कुमार, मिथुन कुमार आदि ने छात्रों भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए तथा उनके परिणाम पर हर्ष व्यक्त की ।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close