BJP को बेनकाब करने की तैयारी में JDU…27 सितम्बर को जदयू निकालेगी सतर्कता जागरूकता मार्च: बबलू मंडल…
BJP को बेनकाब करने की तैयारी में JDU…
27 सितम्बर को जदयू निकालेगी सतर्कता जागरूकता मार्च: बबलू मंडल…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 22 सितम्बर 2022
कचहरी रोड स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि विकास और अमन चैन विरोधी भाजपा के द्वारा भाई -भाई में फूट डालने, जात- धर्म,ऊंच- नीच ,देवी-देवता व अगरा पिछड़ा के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिस को अब दबाया नहीं जा सकता है।इस साजिस का डंके की चोट पर जनता दल यूनाइटेड पर्दाफास करेंगी।इस बाबत हमारे पार्टी के आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी के आह्वान पर आगामी दिनांक 27 सितम्बर 2022 को जदयू के द्वारा राज्यव्यापी प्रखण्ड मुख्यालय स्तर पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्च आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जदयू के माननीय विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व एम एल सी, पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने प्रखण्ड में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन, पूर्व मुखिया मक्खन साह, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा,रामविलाश महतो, पंकज कुशवाहा, जिला महासचिव अशोक राय, चन्देश्वरी राम,शनिचर सदा,किरणदेव कुमार करण,वकिल कुमार सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, नन्दकिशोर सिंह एवं बलराम कुमार आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक