खगड़िया में जमीन खरीद-बिक्री करने वाले को मिलेगी फ्री बस सेवा..अब बिना किराया दिए लोग पहुंच सकेंगे निबंधन कार्यालय…DM ने चार “रजिस्ट्री शटल” बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
खगड़िया में जमीन खरीद-बिक्री करने वाले को मिलेगी फ्री बस सेवा..अब बिना किराया दिए लोग पहुंच सकेंगे निबंधन कार्यालय...DM ने चार “रजिस्ट्री शटल” बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 19.09.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने हरी झंडी दिखाकर जमीन की खरीद-विक्री करने वालों के सुविधा के लिए चार “रजिस्ट्री शटल” बसों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए यह बसें विभिन्न क्षेत्रों से निबंधन कार्यालयों तक संचालित की जाएंगी। निबंधन विभाग द्वारा प्रदत इस नई सुविधा से लाभुक निशुल्क बिना किराए के निबंधन कार्यालय आ सकेंगे तथा रजिस्ट्री के पश्चात निशुल्क अपने गांव तक वापस लौट पाएंगे।
इस अवसर पर जिला अवर निबंधक डाॅ० यशपाल ने बताया कि “रजिस्ट्री शटल” सेवा के तहत दो बसें खगड़िया निबंधन कार्यालय तथा दो बसें गोगरी निबंधन कार्यालय तक लोगों को पहुंचाने एवं वापस ले जाने के लिए संचालित किये जा रहे हैं। चारों बसों का रुट निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्रेताओं, विक्रेताओं एवं गवाहों को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचाने के लिये अलौली तथा अमनी से एक-एक बस खुलेगी। निर्धारित रास्ते से होती हुई ये “रजिस्ट्री शटल” बसें जिला निबंधन कार्यालय पहुंचेंगी और फिर वापसी में उसी रास्ते से लौटेंगी। इसी तरह गोगरी अनुमंडल स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचने के लिये पहली बस अगुवानी, परबत्ता से एवं दूसरी बस बेलदौर से खुलकर निर्धारित रास्ते से होती हुईं गोगरी निबंधन कार्यालय पहुंचेंगी। फिर इन्हीं रास्तों से होकर ये दोनों बस वापस अगुवानी व बेलदौर लौटेंगी।
इन “रजिस्ट्री शटल” बसों पर सवार होकर जमीन विक्रेता, खरीददार एवं गवाह निशुल्क निबंधन कार्यालय आसानी से पहुंच सकेंगे एवं वापस अपने घर लौट सकेंगे। जिला अवर निबंधक ने बताया कि निबंधन कार्यालय द्वारा “रजिस्ट्री शटल” बस की सुविधा बिचौलियों से लोगों को बचाने में कारगर सिद्ध होगी। यह सुविधा विशेष रुप से मॉडल डीड यानी ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को उपलब्ध होगी। इस सेवा के लिए लाभुकों एवं पक्षकारों से वर्तमान में किसी भी प्रकार का किराया या शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला अवर निबंधक डॉ० यशपाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक