प्रत्याशी विशेष के पक्ष में वोट मांगने के आरोप में घिरे शिक्षक नेता मनीष सिंह …आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्पष्टीकरण की मांग …हो सकती है बड़ी कार्रवाई …
प्रत्याशी विशेष के पक्ष में वोट मांगने के आरोप में घिरे शिक्षक नेता मनीष सिंह …आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्पष्टीकरण की मांग …हो सकती है बड़ी कार्रवाई …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 17.09.22 को जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने मध्य विद्यालय रानी सकरपुरा के नियोजित शिक्षक मनीष कुमार सिंह से नगरपालिका चुनाव में एक प्रत्याशी विशेष के समर्थन में वोट मांगने के वायरल वीडियो के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग की है।
विदित हो कि सरकारी सेवकों पर आदर्श आचार संहिता लागू होती है और वे सरकारी कर्मी होने के नाते चुनाव प्रचार में किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में रैली या सभा नहीं कर सकते हैं और ना ही वोट मांग सकते हैं।
मालूम हो की चुनाव प्रचार में सम्मिलित होकर वोट मांगने का कृत्य सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है। इसी को लेकर श्री मनीष कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए निर्धारित समय में उनका जवाब मांगा गया है। अगर उनका उत्तर असंतोषजनक रहा, तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। श्री मनीष कुमार सिंह पर पूर्व से ही विभागीय कार्रवाई चल रही है और ये निलंबित चल रहे हैं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक