
KSC का कोशी के सौ लाल अभियान सफल…स्कॉलरशिप टेस्ट के प्रथम चरण में उमड़ा विद्यार्थियों सैलाब

KSC का कोशी के सौ लाल अभियान सफल—स्कॉलरशिप टेस्ट के प्रथम चरण में उमड़ा विद्यार्थियों सैलाब
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 07 दिसंबर 2025 को कोशी साइंस क्लासेज (KSC) द्वारा संचालित शिक्षा अभियान “कोशी के सौ लाल” के अंतर्गत आज आयोजित KSC स्कॉलरशिप टेस्ट 2026 के प्रथम चरण का परीक्षा अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मालूम हो कि इस परीक्षा में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो क्षेत्र में शिक्षा जागरूकता और छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रमाण है। संस्था के निदेशक राजीव कुमार चौहान ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकगणों का धन्यवाद देते हुए कहा कियह सिर्फ परीक्षा नहीं, बल्कि कोशी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अवसरों का नया द्वार है। हमारा उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।”
इस परीक्षा के सफल आयोजन में KSC टीम के सभी शिक्षक एवं सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण परीक्षा की तिथि 14 दिसंबर 2025 को इस स्कॉलरशिप परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित आगे की जानकारी शीघ्र जारी की जाएगी। KSC की ओर से सभी प्रतिभागी छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




