UPSC में 542वीं रैंक पाने वाले खगड़िया के लाल पौरुष अग्रवाल को DM ने किया सम्मानित…
UPSC में 542वीं रैंक पाने वाले खगड़िया के लाल पौरुष अग्रवाल को DM ने किया सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 14.06.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 542वें रैंक हासिल करने वाले खगड़िया के लाल श्री पौरुष अग्रवाल को समाहरणालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया।
मालूम हो कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं कोशी कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री पौरुष अग्रवाल ने अपने विचार एवं अनुभव को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया एवं परीक्षार्थियों को लक्ष्य पर डटे रहने का मशविरा भी दिया।
श्री पौरुष अग्रवाल के पिता श्री कैलाश खेरिया लोहा पट्टी के निवासी हैं। जिला प्रशासन एवं कोशी कॉलेज, खगड़िया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री पौरुष अग्रवाल के माता पिता एवं चाचा भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने श्री पौरुष अग्रवाल को शाॅल, मधुबनी पेंटिंग और पौधा देखकर सम्मानित किया। उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पौरुष अग्रवाल ने छात्रों को सलाह दिया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने से पीछे नहीं हटना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति तक डटे रहना चाहिए। असफलता से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और इससे सबक लेते हुए पुनः सफलता के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए और सतत प्रयत्न करते रहना चाहिए। कठिन परिश्रम तो करना ही चाहिए, साथ ही माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद भी लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर श्री पौरुष अग्रवाल के पिता ने भी अपने विचार प्रकट किए।
श्री पौरुष अग्रवाल ने द्वितीय प्रयास में यूपीएससी में पूरे भारत में 542वां रैंक हासिल किया है। इनका ऐच्छिक विषय राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध था। इन्होंने कक्षा 5 तक एस एल डी ए वी पब्लिक स्कूल, खगड़िया में पढ़ाई की थी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक सैनिक स्कूल, करनाल में अध्ययन किया था। इन्होंने स्नातक परीक्षा श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया है एवं स्नातकोत्तर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से राजनीति विज्ञान विषय में किया है। श्री पौरुष अग्रवाल ने 2015 में एनडीए की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी एवं 55वां स्थान प्राप्त किया था। 65वीं बीपीएससी की परीक्षा में 28वां रैंक लाते हुए पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भी चयनित हुए थे।
इस कार्यक्रम में कोशी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवनंदन सिंह, वरीय उप समाहर्ता श्री चंदन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री हेमंत कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री हरिशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में कोशी कॉलेज के विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे और श्री पौरुष अग्रवाल के विचारों एवं अनुभवों से लाभान्वित हुए।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक