DM आलोक रंजन घोष ने मंडल कारा में आयोजित बंदी दरवार में सुनी कैदियों की फरियाद.. समस्याओं का निदान करने का संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश…
DM आलोक रंजन घोष ने मंडल कारा में आयोजित बंदी दरवार में सुनी कैदियों की फरियाद.. समस्याओं का निदान करने का संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 13.06.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में मंडल कारा खगड़िया में बंदी दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों ने अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया और कुछ शिकायतों का तत्क्षण निराकरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
बंदी दरबार में 57 कैदियों ने अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। उनकी शिकायतें मुख्यतौर पर बिना किसी अपराध में गलत मंशा से नाम डालने के कारण बंदी बनाए जाने, फर्जी मामलों में जेल जाने, भूमि विवाद के कारण कारागार में आने, जेल में पेयजल की समस्या, मनोरंजन की समस्या, फोन करने हेतु बूथों की संख्या बढ़ाए जाने, बरसात के दौरान छत के टपकने, शौचालय में पानी की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित थी।
जिलाधिकारी ने मनोरंजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टेलीफोन बूथों की संख्या बढ़ाए जाने, शौचालय में जल की व्यवस्था से संबंधित 21 शिकायतों का तत्क्षण निराकरण करने का निर्देश कारागार अधीक्षक को दिया और इसका समाधान करवाया, ताकि कैदियों की असुविधाओं को कम करते हुए जेल मैनुअल के हिसाब से पर्याप्त प्रबंध किया जा सके।
भूमि विवाद से संबंधित मामलो, आपसी विवाद में नाम डालने के कारण जेल में डालने से संबंधित मामलों में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी बेगुनाह व्यक्ति जेल में बंदी के के रूप में जीवन ना बिताये। उन्होंने भूमि विवाद सहित किसी भी प्रकार के विवाद को रोकने के लिए उचित मैकेनिज्म तैयार करने का भी निर्देश दिया, ताकि अपराधिक मामलों में कमी लाई जा सके।
जिलाधिकारी ने कैदियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके यथाशीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह बंदी दरबार का आयोजन किया जाएगा एवं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण, गुणवत्तापूर्ण भोजन इत्यादि के संबंध में भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, जनक कुमार, कारागार अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, जेलर शप्रमोद कुमार, जेल चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार एवं संबंधित कैदी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक