खगड़िया सांसद कैसर मिले डिप्टी सीएम से … राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जर्जर रोड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ..
सांसद कैसर मिले डिप्टी सीएम से … राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जर्जर रोड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ..खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सांसद चौधरी मेहबूब अली कैशर ने खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में अतिआवश्यक सड़क और पार्क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सूबे के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकीशोर प्रसाद से मुलाकात की। सांसद के निजी सचिव ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया की सांसद की पहल पर उपमुख्यमंत्री ने राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जाने वाली सड़क जो पिछले काफी वर्षो से जर्जर है के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया की लगभग 6.64 करोड़ की राशि की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जा रही है। सांसद की इस पहल से खगड़िया नगर की सबसे बड़ी समस्या के निराकरण का रास्ता साफ हो गया है।उल्लेखनीय है की खगड़िया नगर के लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाली सड़क नगर परिषद खगड़िया के लचर व्यवस्था के वजह से वर्षो से जर्जर थी। वही दूसरी और शहर के बच्चो और आमजनों को एक बेहतरीन माहौल देने के उद्देश्य से एक पार्क का निर्माण खगड़िया नगर में होना अतिआवश्यक था। सांसद की पहल पर उपमुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क के निर्माण हेतु 1.20 की राशि स्वीकृत करने की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। खगड़िया नगर के विकास के लिए सांसद पूर्णतः कृत संकल्पित है।अब दाननगर में राज्यस्तरीय पार्क का निर्माण होना तय है। इन दोनो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के राशि विमुक्त होने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की खबर से नगरवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। सांसद के इस प्रयास की नगरवासी मुक्तकंठ से प्रशंशा कर रहे है …वही दिनांक 18/ 4/ 2022 को जिला अधिकारी के कक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समीक्षा बैठक में आए हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह जी के समक्ष में खगड़िया एक पिछड़ा जिला है इस की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए माननीय खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने मेडिकल कॉलेज की मांग को भी रखा साथ ही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जीएन बांध बोल्डर पीचिंग एवं चौड़ाईकरण हो इस बिंदु पर पहल की गई, शुगर कॉल पुल इस माह के अंत तक में पूर्ण हो जाएगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक