खगड़िया: मैट्रिक परीक्षा में जिले के टॉपर स्टूडेंट्स को DM आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित…
खगड़िया: मैट्रिक परीक्षा में जिले के टॉपर स्टूडेंट्स को DM आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 01.04.22 को जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने अपने कार्यालय में मैट्रिक परीक्षाओं के प्रथम तीन जिला टॉपर को मेडल, ट्रॉफी और कप देखकर सम्मानित किया और उनसे बातचीत कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रेरित भी किया।
मैट्रिक परीक्षा 2022 में जिले में प्रथम स्थान संयुक्त रुप से निशांत कुमार, जनता हाई स्कूल, मानसी और जुली कुमारी, हाई स्कूल बेला सिमरी, खगड़िया ने प्राप्त किया है एवं इन्हें 477 अंक प्राप्त हुए हैं। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से श्याम कुमार, श्री बनारसी हाई स्कूल सैदपुर एवं अमन सिंह, एचएन हाई स्कूल महदीपुर, बंडेहरा विराजमान हैं, जिन्हें 473 अंक प्राप्त हुए हैं। सनम कुमार, एचएन हाई स्कूल महदीपुर, बंडेहरा ने 471 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
जिले में प्रथम तीन स्थान पर विद्यमान रहे पांचो छात्रों को जिलाधिकारी ने मेडल ट्रॉफी और कप देकर सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी के हाथों सम्मान पाकर टॉपर छात्र काफी खुश नजर आए और इनके माता-पिता भी काफी प्रसन्न दिखे। जिलाधिकारी ने इन छात्रों से अपने अध्ययन काल के अनुभवों को शेयर किया और अपने जीवन के टर्निंग प्वाइंट के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन देते हुए इन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए शिद्दत से प्रयास करने की भी सलाह दी। जिलाधिकारी ने इन छात्रों के साथ 1 घंटे से ज्यादा वक्त बिताया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता टेस लाल सिंह सहित सभी टॉपर छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक