खगड़िया: सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न …
खगड़िया: सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न …
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/आज 24 मार्च 2022 को विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का समापन समारोह का उद्घाटन लोकशिक्षा समिति बिहार के जिला निरीक्षक कृष्ण प्रसाद, संकुल प्रमुख रामानुज भारती, लोकशिक्षा समिति के पूर्व परीक्षा प्रमुख काशीनाथ दीपक, विद्यालय के प्राधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
समापन समारोह में आचार्यों द्वारा कार्यशाला के महत्व पर चर्चा किया गया | कार्यशाला की उपादेयता पर विचार विमर्श कर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि विद्यालय विकास के लिए सकारात्मक सोच, उन्नत शिक्षा व्यवस्था, नवीन शैक्षिक तकनीक के प्रयोग एवं कार्य संस्कृति को अपनाकर छात्र छात्राओं का विकास कर विद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित किया जा सकता है | प्रतियोगिता के दौर में जीवन में आने वाले चुनौती के लिए छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है |
मौके पर जिला निरीक्षक, संकुल प्रमुख एवं प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन द्वारा कार्यशाला के महत्व की चर्चा करते हुए आचार्यों को अच्छे ढंग से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे ऐसे बालक का निर्माण हो सके जो राष्ट्रनिर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके | इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे |
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक