खगड़िया डीएम ने बहुचर्चित एमपी फंड घोटाले की जांच पड़ताल व भौतिक सत्यापन का दिया सख्त निर्देश… संबंधित विभाग में मचा हरकंप..
खगड़िया डीएम ने बहुचर्चित एमपी फंड घोटाले की जांच पड़ताल व भौतिक सत्यापन का दिया सख्त निर्देश… संबंधित विभाग में मचा हरकंप..खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार न्यायालय समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी खगड़िया ( डीबी न. 55 विधि वाद संख्या 10/21-22) द्वारा आवेदक वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र मोहन प्रसाद मधुर को सुनवाई हेतु जारी नोटिस के आलोक में दिनांक 11 फरवरी 2022 को डीएम प्रकोष्ठ में विधिवत सुनवाई हुई। जनहित याचिकाकर्ता मधुर ने माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश निर्देश सहित माननीय खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर निधि में करोड़ों रुपए विकास कार्यों के नाम पर लूट खसोट, कमीशनखोरी और फर्जी विपत्र की बातों से डीएम डॉ आलोक रंजन घोष को अवगत कराते हुए सभी योजनाओं की जांच पड़ताल व सत्यापन प्रशासनिक स्तर से कराने की मांग की। इसपर डीएम महोदय ने धैर्य व गंभीरता पूर्वक मामले की नजाकत को देखते हुए एमपी फंड योजना की गुणवत्ता, अनियमितताओं की जांच पड़ताल तथा भौतिक सत्यापन हेतु प्रशासनिक दो अधिकारियों को एक महीने के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश जारी किया।
पत्रकार मधुर ने कहा कि उन्हें न्यायालय, कानून और जिला प्रशासन पर अटूट भरोसा है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक