JDU विधायक संजीव ने MLC रजनीश कुमार पर जमकर हमला बोला… कहा 36 करोड़ का जनता हिसाब मांग रही है …
JDU विधायक संजीव ने MLC रजनीश कुमार पर जमकर हमला बोला… कहा 36 करोड़ का जनता हिसाब मांग रही है …खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 9 फरवरी 2022 को खगड़िया सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में परवत्ता विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने आगामी एमएलसी चुनाव मुद्दा पर सख्त तेवर में कहा कि खगड़िया – बेगूसराय की जनता को एक मजबूत मन मस्तिक एमएलसी की जरूरत है,जो जनसरोकार की भावनाओं को ईमानदारी से समझता हो। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार ने समय और सरकारी करोड़ों रुपए की धन राशि का दुरुपयोग किया है, अब जनप्रतिनिधि व जनता लगभग 36 करोड़ रुपए का हिसाब मांग रही है।
मालूम हो की विधायक संजीव अपने अग्रज राजीव कुमार के पक्ष में लगातार खगड़िया बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते हुए समाज सेवा, योग्यता के आधार पर भावी प्रत्याशी राजीव कुमार को तहे दिल आशीर्वाद देकर विजयी बनाने की अपील करते हुए दिख रहे हैं। इस अभियान में विधायक डॉ संजीव जनप्रतिनिधियों को शालीनता पूर्वक स्नेह व सम्मान समर्पित करते हुए भावी प्रत्याशी राजीव कुमार को एक अवसर देने का अनुरोध कर रहे हैं।
प्रेसकर्मियो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा खतरनाक स्थिति में है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराना प्रशासन का काम है, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधियों को अबतक ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक