18 दिसंबर को खगड़िया की धरती पर होगा राज्य स्तरीय फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन सम्मेलन… महासचिव विश्वंभर वसु, रमजान अंसारी व दयानंद प्रसाद भी सम्मेलन को करेंगे संबोधित-राजेश सिंह
18 दिसंबर को खगड़िया की धरती पर होगा राज्य स्तरीय फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन सम्मेलन... महासचिव विश्वंभर वसु, रमजान अंसारी व दयानंद प्रसाद भी सम्मेलन को करेंगे संबोधित-राजेश सिंह…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सह फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि आगामी 18 दिंसबर 2021 को स्थानीय टाउन हाॅल परिसर में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा।
बताया गया है कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के महासचिव विशम्बर वसु सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष रमजान असंारी व सचिव सह प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद सहित विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सम्मेलन में उपस्थित जिले के समस्त जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के संरक्षक जवाहर सिंह, अध्यक्ष राम प्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष गुरु देव पासवान, सह सचिव अविनाश कुमार, इन्द्रदेव दास, कोषाध्यक्ष राजकिशोर साह, संगठन मंत्री रामबालक यादव, कार्यालय मंत्री तरूण कुमार, अंकेक्षण प्रताप मेहता, संतोष पासवान, राजेश सदा, व अन्य लोग सम्मेलन की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।
विदित हो कि जिले में जनवितरण प्रणाली दूकानदारों के विरुद्ध लगातार प्रशासनिक स्तर से अपमानजनक कार्रवाई की जाती रही है, जबकि कोरोना काल में भी डीलरों द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकार उपभोक्ताओं को उचित मूल्य और वजन से राशन उपलब्ध कराया जाता रहा है लेकिन आजतक इस महान सेवा के लिए जिले के किसी भी डीलर को पुरुस्कार प्रदान नहीं किया गया है। यह सच है कि राशन दूकानदार की सेवा नैतिक भावना पर आधारित है क्योंकि उनकी दूकानदारी से बाल बच्चों का पालन पोषण भी करना संभव नहीं है। अतः राज्य सरकार को डीलरों को प्रतिमाह एक निर्धारित मानदेय प्रदान करने पर नीति बनाने की आवश्यकता है।
सचिव राजेश कुमार सिंह बताया कि इस अवसर पर सम्मेलन में डीलरो के हित में 9 सूत्री मंागों की समीक्षा होगी। जो इस प्रकार है–
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक