फरकिया की धरती पर एशियन चैम्पियन कुश्ती पहलवान नरसिंह पंचम यादव का हुआ भव्य स्वागत : डॉ विवेकानंद
फरकिया की धरती पर एशियन चैम्पियन कुश्ती पहलवान नरसिंह पंचम यादव का हुआ भव्य स्वागत : डॉ विवेकानंद… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 15 नवम्बर 2021.को रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित एन एच 31 सैनिक लाईन होटल सह एसएए फर्नीचर मॉल के परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल पहलवान अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एशियन चैम्पियन नरसिंह पंचम यादव व कोच भूपेश कुमार का स्थानीय गणमान्य लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर डॉ स्वामी विवेकानंद ने कहा कि हमने खगड़िया के पहलवानों और युवाओं में कुश्ती कला की संजीवनी भरने के लिए नरसिंह पंचम एवं भूपेश कुमार जैसे एशियन चैम्पियन पहलवान को खगड़िया लाने का काम किये हैं।
भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई तथा राजद नेता मौसम कुमार गोलू ने एशियन चैम्पियन पहलवानों को खगड़िया लाने में डॉ स्वामी विवेकानंद का भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे एशियन चैम्पियन पहलवानों से खगड़िया के पहलवानों और युवाओं को सीख लेने की जरूरत है।
वहीं जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि एशियन चैम्पियन पहलवान नरसिंह पंचम यादव व कोच भूपेश कुमार के आगमन से जहां खगड़िया की धरती धन्य धन्य हो गई वहीं कुश्ती लड़ने की कला-संस्कृति को बढ़ावा मिला है।
इस अवसर पर एसएए फर्नीचर मॉल के प्रबंधक राहुल यादव,सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष,वीरप्रकाश यादव, सेवा निवृत शिक्षक रामवालक प्रसाद यादव,पूर्व सैनिक गीता प्रसाद यादव, पूर्व सैनिक संजय कुमार, अमरीश कुमार, विजय सरदार, राम उदय यादव, राजेश यादव, योगेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, पिंटू यादव, दिलखुश यादव, निकेश यादव, प्रीतम यादव एवं प्रिंस कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक