प्रतिमा विसर्जन विवाद में निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का मामला SP के पास पहुंचा: संजय खंडेलिया
प्रतिमा विसर्जन विवाद में निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का मामला एसपी के पास पहुंचा:संजय खंडेलिया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 2 नवम्बर 2021 को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा । इस शिष्मंडल में खंडेलिया के साथ सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष नितिन कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंजनी कुमार ने संयुक्त रुप से एसपी महोदय से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर विगत दिनों खगड़िया नगर क्षेत्र में विभिन्न दुर्गापूजा समितियों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थल विवाद में सैकड़ों श्रद्धालुओं पर की गई प्राथमिकी में वर्णित गलत तथ्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया कि इस पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए एसपी महोदय से अनुरोध किया कि किसी भी बड़ी पुलिस कार्रवाई के पहले किसी वरीय पदाधिकारी से आवेदन में वर्णित तथ्यों कीे गहन जांच कराई जाये।
ृृ श्री खंडेलिया ने आज की इस महत्त्वपूर्ण पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए कहा की एसपी महोदय ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया और आश्वस्त किया कि वे सारे घटनाक्रम की जांच किसी वरीय पदाधिकारी से अपनी देखरेख में करवाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा की आप लोग धैर्य और संयम रखें उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने कहा कि आज पुलिस अधीक्षक से हुई सार्थक वार्ता से यह स्पष्ट हो गया कि सभी को न्याय मिलेगा।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक