पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व सैनिक मणिकांत आजाद.. लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन…
पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व सैनिक मणिकांत आजाद.. लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 11 अक्टूबर को रहीमपुर मध्य पंचायत स्थित सैनिक लाईन होटल, एन एच 31, नन्हकू मंडल टोला के सभाकक्ष भूतपूर्व सैनिक दिवंगत मणिकांत आजाद की 06 वीं पुण्यतिथि जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में मनायी गई। सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 के नव निर्वाचित जिला पार्षद् जयप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय मणिकांत आजाद को एक महान देश भक्त बताया।
विशिष्ट अतिथि रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के पूर्व सरपंच शिवनन्दन प्रसाद यादव तथा पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि मणिकांत आजाद बाबू सैनिक के पद से रिटायर्ड होंने पश्चात समाज में समानता व एकरूपता का संदेश दिये हैं जो आज भी हमलोगों के लिए अनुकरणीय है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि मणिकांत आजाद बाबू जहां सैनिक पद पर रहकर देश की सुरक्षा में जांबाज वहादुर फौजी के रूप में सेव दिये हैं।वहीं सेवा निवृत्ति के उपरांत समाज का मृत्यूपर्यन्त निःस्वार्थ सेवा किये हैं, जो आज भी प्रासंगिक है। वैसे महान आत्मा को शत शत नमन वन्दन है।
वहीं समाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष ने भावुकता के साथ कहा कि मणिकांत बाबू गरीब-निःसहाय की सेवा को ही असली पूजा मानते थे।वे अपने पीछे दो पुत्र राजद नेता मौसम कुमार गोलू व राहुल यादव तथा तीन पुत्री छोड़ गये,जो उनके अधूरे सपने को साकार करने में निरंतर प्रयासरत हैं।आज के युवा वर्ग को उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर विशेश्वर प्रसाद यादव,राजद नेता मौसम कुमार गोलू, पूर्व सैनिक गीता प्रसाद यादव, पूर्व सैनिक प्रभू मालाकार,राहुल यादव, राकेश यादव, नीरज कुमार प्रिंस, कौशल यादव,सेवा निवृत्त शिक्षक रामवालक प्रसाद यादव, वीरप्रकाश यादव, सरोज पासवान, गंगा समग्र के जिला सह संयोजक गौतम आनन्द, पिंकू यादव एवं पिन्टू यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक