राकेश पासवान शास्त्री को मिली संविदा कर्मी महासंघ में प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी ..

राकेश पासवान शास्त्री को मिली संविदा कर्मी महासंघ में प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/  बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ के हवाले से प्रेस को बताया कि सरकार के विकास कार्यों का आधार मानव बल संविदा/आउटसोर्सिंग/दैनिक वेतनभोगी कर्मी हीं हैं। सरकार इनसे स्थायी कर्मियों से भी अधिक काम ले रही है ,परन्तु स्थायी कर्मियों की भांति किसी भी प्रकार की कोई सुख-सुविधाएं नहीं दी जा रही है; जो सरकार की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।ऐसी दोहरी नीति की संविदा कर्मी महासंघ घोर निन्दा करती है।
श्री शास्त्री ने बताया कि मानदेय/प्रोत्साहन राशि आधारित संविदा/आउटसोर्सिंग/दैनिक वेतनभोगी आधारित नियोजन नीति समाप्त कर देनी चाहिए ।उन्होंने ऐसे बिहार के उन सभी संविदा/आउटसोर्सिंग/दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा स्थायी करने व सरकारी कर्मी की भांति तमाम सुविधाएं देने की मांग सरकार से की है।
बतौर प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री शास्त्री ने बताया कि संविदा कर्मी महासंघ सेवा स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में जूट गई है।इस बाबत महासंघ ने कर्मठ और ऊर्जावान संविदा कर्मियों को प्रदेश कार्यकारिणी कमिटी में जगह देकर जिला व प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करने का अनुरोध की है।चुकि मजबूत संगठन के बल पर ही हम संभावित आन्दोलन फतह हासिल कर सकते हैं।इसलिए क्रमशः महासंघ के प्रदेश कमिटी में अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ, वरीय संयोजक मो० मंसूर, संयोजक आशीष कुमार, वरीय उपाध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव आलोक कुमार, वरीय सचिव सुनिल कुमार, सचिव शम्भु शंकर उपाध्याय, अपर सचिव इंद्रजीत कुमार, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार, अवर सचिव सुर्यमणी, संगठन सचिव राधेकृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, उपकोषाध्यक्ष मो० खुर्शीद आलम , मुख्य प्रवक्ता ब्रह्मानंद दास, वरीय प्रवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश कुमार शास्त्री, प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, महासंघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री कुमारी नीलम को बनाया गया है।इधर महासंघ में कई सदस्यगण को नई जिम्मेवारी दिए जाने पर संविदा कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए उक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close