विधायक रामवृ़क्ष सदा अपने अनेक राजद नेताओं के साथ किया विरोध मार्च… मंहगाई से त्रस्त जनता को न्याय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है- संजीव कु. यादव
विधायक रामवृ़क्ष सदा अपने अनेक राजद नेताओं के साथ किया विरोध मार्च… मंहगाई से त्रस्त जनता को न्याय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है- संजीव कु. यादव/जिला उपाध्यक्ष… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 19 जुलाई को राजद द्वारा उद्घोषित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत राज्यव्यापी प्रर्दशन में अलौली विधायक रामवृ़क्ष सदा, सुजय कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, उदय कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, पप्पू यादव, मोहम्मद रियाज अली, नरेश साहनी, मोहम्मद जुल्फिकार, प्रकाश राम, पंकज यादव, प्रमोद यादव, प्रफुल्ल चंद्र घोष, प्रताप राज गुड्डू, संदीप यादव, विवेकानंद यादव, प्रवीण कुमार यादव, सुरेश पोद्दार, संजय कुशवाहा, नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता, सुबोध यादव, मधु पटवा, दिलीप सिंह, अकरम सहित अनेक राजद कार्यकत्र्ताओं ने मोदी एवं नीतीश के कार्यकाल में बेतहाशा बढ़ती महंगाई खासकर डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम में हुई वृद्धि के खिलाफ सड़क पर आक्रोश मार्च निकाला तथा मोदी और नीतीश का दूरभाष केन्द्र समीप पुतला फूंका।
मालूम हो कि सर्वप्रथम बड़ी संख्या में राजद कार्यकत्ता हाथ में राजद का झंडा, गैस सिलेंडर तथा तख्तियां लेकर जुट गए तथा मोदी तेरी तानाशाही नीतीश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी तथा पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी करो, गैस के दाम में कमी करो, का नारा लगाने लगे । वहीं बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता नगर भ्रमण करते हुए दूरभाष केन्द्र पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंका और महंगाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
अलौली विधायक रामवृ़क्ष सदा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में प्रचंड मंहगांई से आम लोगों की कमर टूट गई है, दूसार तरफ बिहार में अफसरराज व लालफीताशाही कायम है, प्रदेश के किसी भी विभाग में पीड़ित जनता की फरियाद सुनी नहीं जाती है। इन विषम परिस्थितियों में राजद ने सार्वजनिक तौर पर भ्रष्टाचार मंहगाई अराजकता के खिलाफ बिगूल फूंक दिया है।
वहीं राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। बताया गया है कि 18 जुलाई को को बिहार के सभी प्रखंडों में तथा आज 19 तारीख को हर जिला मुख्यालय में इसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा किए थे। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो दूसरी चीजों की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…