खगड़िया: सांसद कैसर ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र …‘‘किसी भी कीमत पर सदर अस्पताल से ‘‘ वेंटीलेटर’’ को जिले से बाहर नहीं भेजना चाहिए’’ -बाबू लाल शौर्य/सांसद प्रतिनिधि
खगड़िया: सांसद कैसर ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र ...‘‘किसी भी कीमत पर सदर अस्पताल से ‘‘ वेंटीलेटर’’ को जिले से बाहर नहीं भेजना चाहिए’’ –बाबू लाल शौर्य/सांसद प्रतिनिधिखगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल खगड़िया में मौजूद 6 वेंटिलेटर को जिले से बाहर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजे जाने की जानकारी मिलते ही सांसद महोदय ने इस मामले को गंभीरता से देखेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वेंटिलेटर को जिले से बाहर भेजे जाने पर रोक लगाया जाये।
मालूम हो कि सदर अस्पताल में पिछले वर्ष करोना की पहली लहर में सांसदों से कोरोना कोष हेतु लिए गए राशि से पीएम केयर फंड के माध्यम बिहार के सभी जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए थे जिसमें खगड़िया सदर अस्पताल को भी 6 वेंटिलेटर उपलब्ध हुआ था ।
सांसद ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि चिकित्सक एवं मानव बल की कमी के कारण सदर अस्पताल में वेंटीलेटर का इस्तेमाल अभी तक नहीं किया जा सका है, फल स्वरूप उसे राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले से बाहर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा जा रहा है। सासंद ने अफसोस जारी कर कहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही जब कोरोना की दूसरी लहर पिक पर थी एवं काफी लोग संक्रमित हो रहे थे तब कुछ गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सदर अस्पताल खगड़िया से पटना के बड़े अस्पतालों रेफर करना पड़ा था। विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तस्वीर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल खगड़िया भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु अभी से ही जीवन रक्षक प्रणाली से लैश की जाने की नितांत आवश्यकता है! और अगर चिकित्सकों एवं मानव बल की कमी है तो उसे समय रहते विभाग द्वारा बहाल किया जा सकता है। इसलिए जनहित मे वेंटीलेटर को जिले से बाहर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजे जाने पर रोक लगाए जाय ।
सेनेटाइजेशन और Covid Vaccination के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है: बाबूलाल शौर्य
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक