खगड़िया: स्टेशन चौक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित कर 90वीं शहादत दिवस मनाई गई – किरणदेव यादव
खगड़िया: स्टेशन चौक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित कर 90वीं शहादत दिवस मनाई गई – किरणदेव यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 27 फरवरी 2021 को देश बचाओ अभियान व भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 90 वीं शहादत दिवस पर खगडिया के स्टेशन चैक पर शहीद आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित किया, तथा शहीद आजाद अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगें, नारों को बुलंद किया!
इस अवसर पर भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने शहीद आजाद के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व तथा स्वतंत्रता आंदोलन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस गुलामी से आजादी हेतु आजाद ने शहादत दिया, वह स्थिति आज बन चुकी है, कहा कि आज काला कानून के खिलाफ व्यवस्था परिवर्तन हेतु किसान शहादत दे रहे हैं !
खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार , आजपा के अध्यक्ष उमेश ठाकुर , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के मो आमिर, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के आनंद राज, हॉचीमिन कुमार, राजो सहनी, सुनील कुमार, रणधीर कुमार आदि ने शहीदों के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया !
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक