खगड़ियाः जब्त चार हजार लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब पर चला बुलडोजर… शराब कारोबारी सहित पीनेवाले, बेचनेवाले और दलालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग व पुलिसटीम 24 घंटे मुश्तैद है- विकेश कुमार/ उत्पाद अधीक्षक

 खगड़ियाः जब्त चार हजार लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब पर चला बुलडोजर…
शराब कारोबारी सहित पीनेवाले, बेचनेवाले और दलालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग व पुलिसटीम 24 घंटे मुश्तैद है- विकेश कुमार/ उत्पाद अधीक्षक

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि गत दिनांक 11 दिसंबर 2020 को जिलेभर में अनेक स्थानों से बरामद लगभग 4 हजार लीटर देशी व विदेशी शराब उत्पाद विभाग ने संबंधित अधिकारियों के सामने विनष्ट करवाया। बताया गया है कि खगड़िया सदर अनुमंडलन्तर्गत बाजार समिति परिसर में लोक शिकायत निवारण पदा. ब्रजेश चौधरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार, निरीक्षक समीर कुमार, दिलीप कुमार सिंह (उत्पाद अवर निरीक्षक) एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक अवैध रुप में हासिल व विभिन्न काण्डों से संबंधित शराब विनष्ट कर राज्य सरकार की विरोधी कानून का अनुपालन किया। दूसरी तरफ पसराहा थाना व गोगरी अनुमण्डल क्षेत्र से छापेमारी के दौरान बरामद शराब भी उत्पाद विभाग व पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने जेसीबी से सैकड़ों लीटर देशी विदेशी शराब विनष्ट किया। मौके पर गोगरी एसडीपीओ पीेके झा, अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह, उत्पाद इंस्पेटर दीपक मिश्रा, थानाध्यक्ष अमेलश कुमार मौजूद थे।
विदित हो कि जिले में उत्पाद विभाग और पुलिसटीम लगातार अवैध शराब कारोबारियों, शराबियों और दलालों के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन सहित लोगों को गिरफ्तार करती रही है। वाबजूद शराब की बुरी आदतों ने लोगों को सही रास्ते पर लाने से रोक रखा है। शराबबंदी कानून की सफलता कायम करने में जन सहयोग की आवश्यकता है। सिर्फ विभागीय छापेमारी से नशा मुक्त समाज निमार्ण करना संभव नहीं दिखता है।

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close