KHAGARIA : न्यू कोशी हाॅस्पीटल के सौजन्य से तेलिहार पंचायत के हर घर तक पहुंचाया जा रहा है निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन सहित अन्य सामग्री… सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि तक पूर्णतः लाॅकडाउन का अनुपालन करना आवश्यक है- परमानदं सिंह/ रालोसपा नेता
KHAGARIA : न्यू कोशी हाॅस्पीटल के सौजन्य से तेलिहार पंचायत के हर घर तक पहुंचाया जा रहा है निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन सहित अन्य सामग्री… सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि तक पूर्णतः लाॅकडाउन का अनुपालन करना आवश्यक है- परमानदं सिंह/ रालोसपा नेता… खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल कायम है। कोरोना महामारी की वजह से देश में मॉल, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज तक सभी राज्यों में बंद कर दिए गए हैं. सभी जगहों पर सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग किया जा रहा. लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिले में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में अपना फर्ज निभाये जा रहे हैं।
प्राप्त सूचनानुसार कोरोना के रोकथाम के लिए कोशी काॅलेज रोड स्थित लोकप्रिय न्यू कोशी हाॅस्पीटल के सौजन्य से मास्क, सेनेटाईजर व साबुन का लगातार निःशुल्क वितरण किया जा रहा है.
न्यू कोशी हाॅस्पीटल के निदेशक एवं रालोसपा नेता परमानंद सिंह ने बताया कि विगत दिनों उन्होंने मंडल कारा के सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य एक हजार लोगों के बीच निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर सहित साबुन का वितरण किया था। वहीं उन्होंने बताया कि बेलदौर प्रखंड पंचायत के सभी गांवों में घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करने के साथ लोगों को निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर सहित साबुन दिया जा रहा है । इस मौके पर परमानंद सिंह ने कहा की सभी लोग जागरूक होंगे, तभी इस वायरस के प्रकोप से हम लोग सुरक्षित हो पाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कुछ दिन आप अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा कायम रखें।
मालूम हो कि कोरोना को लेकर न्यू कोशी हाॅस्पीटल के निदेशक परमानंद सिंह के नेतृत्व में हाॅस्पीटल कर्मचारी अशोक सिंह, संजय सिंह, व अन्य स्टाफ सहित सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, रंजीत सिंह, पवन सिंह, बबलू सिंह, संतोष सिंह, अमरकान्त साह, पाण्डव साह, गौत्तम कुमार, विकाश कुमार, रुपेश कुमार, राज कुमार, राजीव पौद्दार, घनश्याम सिंह कुशवाहा व अन्य लोग इस जागरुकता अभियान में शामिल होकर लोगों के बीच निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर सहित साबुन वितरण करा रहे हैं । साथ ही तेलिहार पंचायत में गुजरने वाले सभी लोगों जिनमें ई- रिक्शा, ठेला, मोटर साईकिल तथा सभी वाहन चालकों को सेनेटाइज करते हुए मास्क, सेनेटाईजर सहित साबुन वितरण करते हुए व कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी जा रही है।
निदेशक परमानंद सिंह ने प्रेस को बताया कि अब तक 10 हजार जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क व सेनेटाईजर, साबुन सहित अन्य सामग्री बांटने का संकल्प पूरा हुआ और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक