KHAGARIA : श्री श्री महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना के पूर्व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तहत धूमधाम बाजे-गाजे के साथ 301 महिला एवं पुरुषों ने निकाला कलश शोभा यात्रा … स्व0 गुदर यादव की पत्नी तीरथा देवी सबरी बनकर अपनी निजी जमीन पर मंदिर निर्माण करने का सपना किया पूरा…

KHAGARIA श्री श्री महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना के पूर्व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तहत धूमधाम बाजे-गाजे के साथ 301 महिला एवं पुरुषों ने निकाला कलश शोभा यात्रा …
स्व0 गुदर यादव की पत्नी तीरथा देवी सबरी बनकर अपनी निजी जमीन पर मंदिर निर्माण करने का सपना किया पूरा…खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार को स्थानीय राजेन्द्रनगर, वार्ड 20 स्थित स्व0 गुदर यादव की पत्नी तीरथा देवी द्वारा अपनी निजी जमीन पर निर्मित श्री श्री महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापित के पूर्व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तहत धूमधाम, बाजे-गाजे के साथ सुबह 301 महिला एवं पुरुषों ने कलश शोभा यात्रा निकाला। विद्वान पंडित विजय झा एवं बबलू पंडित ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व महादेव का प्रथम जन्म जलाभिषेक भक्तों द्वारा किया गया। आगे बताया गया है कि शिवलिंग का जन्म फल, दूध, अनाज, मिष्ठान से विधिपूर्वक होने के बाद दिनांक 26 फरवरी को शिवलिंग स्थापना किया जायेगा। वहीं शिवलिंेग स्थापना के पूर्व महादेव को भक्तजन भजन कीत्र्तण करते हुए बाजे गाजे के साथ नगर के विभिन्न स्थापित मंदिरों, शिवालयों का भ्रमण व दर्शन पुरोहितों एवं भक्तों द्वारा किया जायेगा।
मालूम हो कि मंदिर में पूजा अर्चना व शिवलिंग स्थापना में आचार्य के रुप में भोगेन्द्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, दीपक कुमार व चन्द्रकिशोर चैरसिया शामिल है। वहीं पूजा की देखरेख में स्थानीय अशोक यादव, राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य ग्रामीण बढ़ चढ़ कर भक्तिभाव से सेवा में लीन हैं।
विदित हो कि स्व0 गुदर यादव की पत्नी तीरथा देवी विगत दो वर्षों से महादेव मंदिर स्थापना के लिए कठिन तपस्या जैसी संघर्ष करती रही है। तीरथा देवी ने अपनी कीमती जमीन मंदिर के लिए समर्पित कर खुद लाखों रुपया बड़ी मुश्किल और मेहनत से संग्रह करने का अत्यंत सराहनीय भक्मिय आयोजन को सफल बनाने का आदर्श स्थातिप किया है। यह सत्य है कि महादेव की कृपा तीरथा देवी के सिर पर बनी रही और वे इतना बड़ा साहस निःस्वार्थ भावना से साकार किया।
आज पूरे राजेन्द्रनगर, आवासबोर्ड, संहौली, चित्रगुप्तनगर के लोगों के लिए एक अत्यन्त स्वच्छ सुन्दर और भव्य मंदिर साकार हुआ।

नोट- भक्तजनों को मालूम हो कि श्री श्री महादेव मंदिर में स्थापित होनेवाले शिवलिंग पूरे परिवार मां पार्वती, कात्र्तिकेय, गणेशजी, नंदी, हनुमानजी सहित बनारस स्थित काशी विश्वनाथ से लाये गये हैं जिन्हें विधि पूर्वक मंदिर में स्थापित किया जा रहा है।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close