
खगड़िया: बछौता उच्च माध्यमिक विद्यालय में सदर विधायक बबलू मंडल का अभिनंदन…नए भवन निर्माण सहित नई सुविधाओं का मिला आश्वासन…
खगड़िया: बछौता उच्च माध्यमिक विद्यालय में सदर विधायक बबलू मंडल का अभिनंदन…नए भवन निर्माण सहित नई सुविधाओं का मिला आश्वासन…
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बछौता में प्रधानाध्यापक सह प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधायक बबलू कुमार मंडल सहित उनके साथ आये आगत अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत, सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक बबलू कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनोहारी स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय शिक्षक विभूति कुमार एवं शिक्षक शशि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सदर विधायक बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए क्षेत्र की जनता, विद्यालय परिवार एवं सभी सहयोगियों के प्रति कोटि-कोटि आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यालय से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए वरीय शिक्षक सह प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से सुना।
विधायक ने आश्वस्त किया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौता में पर्याप्त एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। भवन निर्माण में आ रही भूमि संबंधी बाधाओं को शीघ्र दूर कर एक मॉडल स्कूल भवन के निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को लेकर संवेदनशील हैं, उसी प्रकार खगड़िया में भी शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने एवं पूरी लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी। साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी विशेष बल दिया।
इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला ने विधायक बबलू मंडल के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के समुचित विकास के लिए विधायक स्तर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा और किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं स्थानीय पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता, जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव राजीव रंजन, अविनाश पासवान, प्रो. प्रभाष कुमार, पारस गुप्ता, बछौता के मुखिया हेमंत कुमार, मध्य विद्यालय बछौता की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी सहित शिक्षक अमजद नजीर, संदीप कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, रमेश कुमार, लाल किशोर पासवान, शिक्षिका रेशमी कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, रोजी कुमारी, साक्षी स्नेह, दुर्गेश कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मनीष कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, लाल सागर सदा समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
अंत में विधायक द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अमजद नजीर ने किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




