
कोशी की मिट्टी से निकला सितारा… अनुकल्प सिंह ने बढ़ाया खगड़िया का मान…Bihar Dance Sports Championship 2025 में जीता सिल्वर…

कोशी की मिट्टी से निकला सितारा… अनुकल्प सिंह ने बढ़ाया खगड़िया का मान…Bihar Dance Sports Championship 2025 में जीता सिल्वर…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अलौली प्रखंड के शुंभा गांव निवासी एवं कोशी सेंट्रल स्कूल (KCS) के छात्र अनुकल्प सिंह ने Bihar Dance Sports Championship 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे खगड़िया जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।
प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले के बावजूद अनुकल्प ने अपने हुनर, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता हासिल की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
अनुकल्प सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता ऑटो चालक हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की शिक्षा एवं प्रतिभा को निरंतर प्रोत्साहित किया। माता-पिता के सहयोग और अनुकल्प की निरंतर मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।
इस सफलता पर कोशी सेंट्रल स्कूल के निदेशक राजीव कुमार चौहान ने कहा कि अनुकल्प की उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि अनुकल्प आगे की पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करे, इसके लिए विद्यालय की ओर से उसे नियमित मार्गदर्शन, अभ्यास एवं मानसिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहना है।
अनुकल्प की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। सूंभा गांव जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राज्य स्तर पर पदक जीतना आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
अनुकल्प सिंह की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, सहपाठी, अभिभावक एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




