
गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण…सामुदायिक भवन का लिया जायजा…

गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण…सामुदायिक भवन का लिया जायजा…
गोगरी/ कौशी एक्सप्रेस बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी, सुश्री कृतिका मिश्रा द्वारा वार्ड संख्या 22, मलिक टोला में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड संख्या 22, गोगरी जमालपुर में स्थित सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति जर्जर पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन आम नागरिकों के सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका शीघ्र मरम्मत एवं उपयोग योग्य होना आवश्यक है, ताकि आम लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




