
लोकसभा में गूंजी खगड़िया की आवाज़…सांसद राजेश वर्मा ने रिंग बांध निर्माण की उठाई ज़ोरदार मांग…

लोकसभा में गूंजी खगड़िया की आवाज़…सांसद राजेश वर्मा ने रिंग बांध निर्माण की उठाई ज़ोरदार मांग…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ लोकसभा में गुरुवार को खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा ने अपने क्षेत्र की गंभीर बाढ़ और कटाव समस्या को जोरदार तरीके से उठाते हुए गोगरी आश्रम से मुरादपुर तक रिंग बाँध निर्माण की तत्काल स्वीकृति देने की मांग की। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय से इस परियोजना को विशेष प्राथमिकता के साथ मंजूरी देने की अपील की। सांसद वर्मा ने कहा कि यह मामला किसी एक परियोजना का नहीं, बल्कि लाखों लोगों के जीवन, खेती और भविष्य से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्होंने सदन को बताया कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र सहित गंगा किनारे का बड़ा इलाका हर साल भयावह बाढ़ और कटाव का सामना करता है।उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की हजारों की आबादी हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका से जूझने को विवश है। कटाव के कारण कई एकड़ उपजाऊ भूमि रोज़ाना गंगा में समा जाती है। न सुरक्षित आवास बचता है और न ही खेती का सहारा।” सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रस्तावित रिंग बांध का निर्माण कराया जाता है, तो बड़ी आबादी को राहत मिलेगी और कटाव पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।
रिंग बाँध मात्र एक संरचना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा का महत्वपूर्ण उपाय है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय लगभग 10 पंचायतों के लोग पूरी तरह से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं, क्योंकि हालात अत्यंत भयावह हो जाते हैं। सदन में उठाए गए इस मुद्दे से क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह रिंग बांध बन जाता है, तो दशकों पुरानी बाढ़-कटाव की समस्या का स्थाई समाधान मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ होगा। खगड़िया के लोगों को उम्मीद है कि सांसद की यह मजबूत आवाज़ सरकार तक पहुँचेगी और वर्षों से लंबित यह माँग अब शीघ्र पूरी होगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




