
CBSE ने माउंट लिट्रा जी स्कूल, खगड़िया को दिया Class 12 तक का Affiliation…आधुनिक और उत्कृष्ट शिक्षा के हमारे संकल्प की बड़ी उपलब्धि है यह Affiliation: संजय खंडेलिया, चेयरमैन
CBSE ने माउंट लिट्रा जी स्कूल, खगड़िया को दिया Class 12 तक का Affiliation…आधुनिक और उत्कृष्ट शिक्षा के हमारे संकल्प की बड़ी उपलब्धि है यह Affiliation: संजय खंडेलिया, चेयरमैन
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा का पर्याय बन चुके माउंट लिटेरा जी स्कूल, खगड़िया को बड़ा सम्मान मिला है। विद्यालय को अब क्लास 12 तक CBSE का आधिकारिक अफिलिएशन प्राप्त हो गया है। इससे विद्यालय प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की संपूर्ण शिक्षा देने में पूरी तरह सक्षम हो गया है। यह उपलब्धि जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के हज़ारों छात्रों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।
विद्यालय के चेयरमैन संजय खंडेलिया ने बताया कि संस्था की यह उपलब्धि उसके मूल विज़न “हर बच्चे के बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत बनाना” के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नई शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण, कौशल-आधारित और तकनीक-संचालित शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। माउंट लिट्रा जी स्कूल उसी नीति के अनुरूप छात्रों को आधुनिक शिक्षण, डिजिटल लर्निंग और नैतिक मूल्यों के संतुलन के साथ तैयार कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि खगड़िया के बच्चों को बड़े शहरों जैसी शिक्षा अपने जिले में ही उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देने से निजी विद्यालयों को भी बेहतर कार्य करने का अवसर मिला है, और माउंट लिट्रा जी स्कूल लगातार इन मानकों पर खरा उतर रहा है। माउंट लिट्रा जी स्कूल को हमेशा इस इलाके में एक भरोसेमंद और आधुनिक संस्थान के रूप में जाना जाता रहा है। विद्यालय में डिजिटल एवं स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक साइंस, मैथ और कंप्यूटर लैब, टेक्नोलॉजी-इंटीग्रेटेड टीचिंग मेथड, सभी विषयों के लिए विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित शिक्षक, नियमित ट्रेनिंग एवं स्किल एन्हांसमेंट प्रोग्राम,सुरक्षित, स्वच्छ, अनुशासित और मूल्य-आधारित वातावरण उपलब्ध हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
फ्यूचर-रेडी और हॉलिस्टिक एजुकेशन पर फोकस…
विद्यालय की प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल हमेशा से हॉलिस्टिक डेवलपमेंट, लाइफ स्किल्स और फ्यूचर-रेडी एजुकेशन के लिए जाना गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए रेगुलर असाइनमेंट सपोर्ट, माइंड्स मैपिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पोर्ट्स और को-करिकुलर एक्सपोज़र, फिटनेस और योगा सत्र, छात्रों और पैरेंट्स के बीच मजबूत संवाद के लिए रेगुलर पैरेंट-एंगेजमेंट प्रोग्राम, जैसी गतिविधियाँ लगातार चलती रहती हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ को CBSE की नई गाइडलाइंस और ग्लोबल एजुकेशन स्टैंडर्ड्स के अनुरूप लगातार अपडेट किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिल सके। अब जब स्कूल को क्लास 12 तक की मान्यता मिल गई है, तो खगड़िया, अलौली, परबत्ता, चौथम सहित आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को श्रेष्ठ CBSE शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मजबूत आधार, संस्कारित, सुरक्षित और तकनीक-सम्पन्न वातावरण, बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अपने ही जिले में उपलब्ध होंगी। यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए भी राहत भरी है जिन्हें आगे की उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था।
चेयरमैन संजय खंडेलिया और प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और भविष्य के लिए सक्षम युवा नागरिक तैयार करना है। संस्था ने आश्वासन दिया कि आगे भी बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती रहेगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




