
“मानव सेवा ही सर्वोच्च धर्म” की भावना को समर्पित मानवता संरक्षण मंच का प्रथम स्थापना दिवस भव्य रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न
“मानव सेवा ही सर्वोच्च धर्म” की भावना को समर्पित मानवता संरक्षण मंच का प्रथम स्थापना दिवस भव्य रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ “मानव सेवा ही सर्वोच्च धर्म” की भावना को समर्पित मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में भव्य रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। मंच के सदस्यों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही और वातावरण मानवता, सेवा और सामाजिक एकता के रंग में रंगा दिखा।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सदर विधायक बबलू मंडल, सुप्रसिद्ध सर्जन एवं लाइफलाइन अस्पताल के संस्थापक डॉ. प्रेम कुमार, एस.बी. मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर झा प्रभात, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रदुमन सिंह, डॉ. ऋचा योगमयी (विदुषी), चर्चित डेंटल सर्जन डॉ. अमित कुमार आनंद तथा अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर रंजीत कांत वर्मा , नीतीश आजाद सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। समारोह में प्रेम कुमार यशवंत, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, सुभाष जोशी, बीजेपी नेता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, आईडीए सेक्रेटरी डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ आर के रमन, ह्यूमैनिटी स्मार्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र नाहर, मनीत सिंह मन्नू , मुखिया नंदकेश उर्फ़ मुन्ना प्रताप, सुगम शहंशाह, धर्मेंद्र शास्त्री, एन.एन. टोनी, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व विशिष्ट लोग शरीक हुए। सभी अतिथियों ने मानवता संरक्षण मंच के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और नियमित सामुदायिक सक्रियता की आवश्यकता पर जोर दिया।
41 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, बनी मिसाल : इस पुनीत अवसर पर कुल 41 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। प्रमुख रक्तदाताओं में सामाजिक कार्यकर्ता विकास मेहता, अमीश जी, मुखिया आलोक नागर, श्रद्धा फोगला, रग्बी प्लेयर कविता, नितिन दहलान (59 बार रक्तदान का रिकॉर्ड), थ्योरी वाले अमित सर, रोशन मोहित, तथा ईएनटी सर्जन डॉ. रैवत कुमार रमन शामिल रहे।
रक्तदाताओं ने कहा कि जरूरतमंदों की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं और ऐसे शिविर समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। पूरे आयोजन को सफल बनाने में मंच के सक्रिय सदस्यों में राजमणि श्रीवास्तव, संजय मंडलोई, सौरभ आनंद, नीतीश आजाद, डॉ. कनिका, अरुण सिंह, पप्पू ठाकुर, अभिषेक राज, सुमित जी, अमित चौधरी, मोहन जी, सोनू जी की भूमिका विशेष रूप से सराही गई।
इन सदस्यों ने शिविर की पूरी व्यवस्था, रक्तदाताओं के स्वागत से लेकर सम्मान समारोह तक हर चरण में अहम योगदान दिया। विदित हो कि सदर अस्पताल ब्लड बैंक की टीम डॉ. दीपक कुमार, संजीत कुमार, नजमुल हसन, वसीर रहमान, अनुभव कुमारी और प्रभाकर कुमार—ने शिविर संचालन, रक्त संग्रह और चिकित्सा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच ने उनके योगदान को “सेवा की रीढ़” बताया। कार्यक्रम में खगड़िया के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने पूरे आयोजन को व्यापक कवरेज देकर मानव सेवा के इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि समाजहित के नेक कार्यों को मीडिया द्वारा समर्थन मिलना अत्यंत प्रेरक है। मानवता संरक्षण मंच ने घोषणा की कि यह आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। मंच ने आगामी महीनों में प्रेरणादायक सामाजिक अभियानों को दोहराते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव कल्याण से जुड़े कई कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




