30 नवंबर को : मानवता संरक्षण मंच की प्रथम वर्षगांठ पर होगा भव्य रक्तदान महादान शिविर का आयोजन…

30 नवंबर को : मानवता संरक्षण मंच की प्रथम वर्षगांठ पर होगा भव्य रक्तदान महादान शिविर का आयोजन…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया ने अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर समाजसेवा के संकल्प को और मजबूत करते हुए प्रथम वर्षगांठ को सेवा, समर्पण और मानव कल्याण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक टीनी टॉट्स इंग्लिश स्कूल, चित्रगुप्त नगर (खगड़िया) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ सेवकों ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मंच की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 30 नवंबर, रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। मंच का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध हो सके। बैठक में बताया गया कि रक्तदान शिविर में जिलास्तरीय चिकित्सा टीम, डॉक्टरों और प्रशिक्षित तकनीशियनों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाणपत्र, नाश्ता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रारंभिक जांच उपलब्ध कराई जाएगी। मंच के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि रक्तदान के महत्व को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि आम नागरिक भी इस पुण्य कार्य में आगे आ सकें। बैठक में सक्रिय रूप से उपस्थित सेवकों में रंजीत कांत वर्मा, डॉ. अमित आनंद, डॉ. कनिका, पप्पू ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, राजमनीष श्रीवास्तव, नीतीश आजाद, सौरभ आनंद, श्रद्धा फोगला, अभय राज, सोनू कुमार, अमीश कुमार सहित कई अन्य समर्पित सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने दायित्वों का निर्धारण किया और पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। मंच ने समाज के सभी वर्गों , समाजसेवियों, युवाओं, जागरूक नागरिकों तथा सामाजिक संगठनों से विशेष अपील की है कि वे इस मानव सेवा के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मंच का मानना है कि “रक्तदान – महादान” न सिर्फ एक जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में करुणा और सहअस्तित्व की भावना को भी मजबूत करता है। मानवता संरक्षण मंच ने उम्मीद जताई है कि प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यह रक्तदान महादान शिविर खगड़िया जिले में एक ऐतिहासिक सामाजिक पहल बनकर उभरेगा और रक्तदान के प्रति लोगों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close