
आभार यात्रा में बोले विधायक बबलू मंडल—जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत, विकास के संकल्प पर अडिग…
आभार यात्रा में बोले विधायक बबलू मंडल—जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत, विकास के संकल्प पर अडिग…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने मंगलवार को मथुरापुर से अपनी आभार यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। मथुरापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग व पुस्तक-कीट का वितरण किया। विधायक ने विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति, अनुशासन और मनोयोग से अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय के समग्र विकास का आश्वासन दिया। आभार यात्रा के क्रम में विधायक टीकाराम टोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जनता द्वारा दिए गए अपार समर्थन और जीत के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

इसके उपरांत खगड़िया स्टेशन स्थित राम-जानकी विवाहोत्सव में उन्होंने ध्वजारोहण एवं शोभायात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक मंडल ने कासीमपुर, मधुआ एवं धुनिमा पंचायतों में भी डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने कहा कि “सम्मान और विकास—दोनों का संतुलित परिणाम जनता को समर्पित किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर एक बुलावे पर आपके बीच उपस्थित रहना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आभार यात्रा के दौरान पुरुषों एवं महिलाओं की भारी भीड़ ने जगह-जगह पुष्पवर्षा तथा नारों के साथ विधायक का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इधर, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह मुखिया एवं पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक बबलू मंडल का कार्यकाल क्षेत्र के लिए अत्यंत उपलब्धिपूर्ण सिद्ध होगा। छोटे-बड़े सभी स्तर के कार्यों को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के साथ निपटाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, नगर परिषद जदयू अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कार्यकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रभात शर्मा, जिला महासचिव अंगद कुमार, जदयू पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर पटेल, पंसस राजेश पटेल, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, देवधर सिंह, अनिल सिंह एवं वालेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




