खगड़िया: उपभोक्ता से बदसलूकी महंगी पड़ी…धुतौली पंचायत के डीलर का लाइसेंस रद्द…अब होगी कानूनी कार्रवाई..

खगड़िया: उपभोक्ता से बदसलूकी महंगी पड़ी...धुतौली पंचायत के डीलर का लाइसेंस रद्द…अब होगी कानूनी कार्रवाई..

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। मालूम हो कि उपभोक्ता के साथ डीलर द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार के निर्देश पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी जांच की गई। वीडियो में दिख रही मारपीट की घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। निर्देश के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी को सत्यता जांचने का आदेश दिया गया, जिसके बाद मार्केटिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गहन जांच की। जांच में वीडियो में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद मार्केटिंग अधिकारी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित डीलर को 72 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया था। निर्धारित समय के बाद आज डीलर ने अपना जवाब प्रस्तुत किया, परंतु उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। उपलब्ध तथ्यों एवं असंतोषजनक उत्तर के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया ने संबंधित डीलर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना में लापरवाही, अनियमितता या उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइसेंस रद्द किए जाने के अतिरिक्त इस मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और योजनाओं की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनी रहे।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close