
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीपी वर्मा का आकस्मिक निधन… खगड़िया चिकित्सा जगत में शोक की लहर
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीपी वर्मा का आकस्मिक निधन… खगड़िया चिकित्सा जगत में शोक की लहर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले के चंद्रनगर (रांको) निवासी और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीपी वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना उनके पोते डॉ. विक्रम कुमार (संस्थापक -आरुषि हॉस्पिटल)ने दी। इस खबर से चिकित्सा जगत सहित पूरे खगड़िया में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. वर्मा अपने मृदुभाषी स्वभाव, सरल व्यक्तित्व और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवा और समर्पण से लोगों का उपचार किया, जिससे उन्हें जिले में विशेष सम्मान प्राप्त था। परिजनों के अनुसार अचानक हुए निधन ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। चिकित्सक समुदाय ने भी इसे चिकित्सा क्षेत्र के लिए अपूर्ण क्षति बताया है। स्थानीय लोगों ने डॉ. वर्मा को सच्चा सेवाभावी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनका जाना खगड़िया जिले के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके निधन पर डॉ. विवेकानंद, डॉ संजय ईश्वर, डॉ. पवन, डॉ. शैलेंद्र, डॉ प्रेम शंकर, अनुराग, डॉ संतोष, डॉ प्रेम, डॉ एच प्रसाद, डॉ गौरव, डॉ देवव्रत, डॉ के कणिका, डॉ कविंद्र, डॉ सतीश, डॉ संजय कुमार, डॉ राहुल, डॉ अर्णव आलोक, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ गुलसनोवर, डॉ सौरभ सुमन, नगर सभापति अर्चना कुमारी, नगर प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा सहित कई लोगों ने गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




