
एसएफसी खगड़िया में भावुक माहौल के बीच निवर्तमान जिला प्रबंधक विवेक कुमार को दी गई भावभीनी विदाई
एसएफसी खगड़िया में भावुक माहौल के बीच निवर्तमान जिला प्रबंधक विवेक कुमार को दी गई भावभीनी विदाई….
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) खगड़िया कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह भावनाओं से भरा रहा। अपने कुशल नेतृत्व और सहज कार्यशैली के लिए चर्चित रहे निवर्तमान जिला प्रबंधक श्री विवेक कुमार के सम्मान में आयोजित इस समारोह में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय प्रतिनिधि भावुक हो उठे।
मालूम हो कि शाम 6:00 बजे एसएफसी कार्यालय के सभा कक्ष में शुरू हुए कार्यक्रम में विभाग के वर्तमान जिला प्रबंधक रमेश कुमार झा, एजीएम रमेश कुमार, डीलर संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, आईटी मैनेजर, लेखपाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे। साथ ही प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आरएमपी मधुर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
विवेक कुमार की कार्यशैली और योगदान की सराहना : समारोह में वक्ताओं ने एक स्वर में विवेक कुमार की कार्यशैली, सरल स्वभाव और विभागीय कार्यों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को याद किया। वर्तमान जिला प्रबंधक रमेश कुमार झा ने कहा कि विवेक कुमार ने अपने कार्यकाल में जिले में राज्य खाद्य निगम से संबंधित कई जटिल समस्याओं को शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से हल किया।
डीलर संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि उनके समय में डीलरों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हुआ और पारदर्शिता को प्राथमिकता मिली।
विवेक कुमार ने विभागीय कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाए— आर.एम.पी. मधुर
प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आरएमपी मधुर ने अपने संबोधन में कहा कि तत्कालीन जिला प्रबंधक विवेक कुमार की कार्यशैली अनुकरणीय रही है। उन्होंने न केवल एसएफसी से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को कुशलता से संचालित किया, बल्कि सामाजिक दायरे में भी सामंजस्यपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कारण विभाग और मीडिया के बीच सकारात्मक समन्वय बना रहा। समारोह के दौरान बताया गया कि विवेक कुमार अब समस्तीपुर जिले में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के रूप में अपनी नई भूमिका निभा रहे हैं। खगड़िया में उनके योगदान की चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि समस्तीपुर में भी वे अपनी कार्यकुशलता और सरल व्यवहार से नई पहचान स्थापित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों–कर्मचारियों ने उन्हें बुके भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माहौल भावुक था और कई कर्मचारियों की आंखें विवेक कुमार को विदा करते समय नम हो गईं। विदाई समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि विवेक कुमार न केवल एक कुशल प्रशासक रहे, बल्कि एक सहज और सहयोगी अधिकारी के रूप में सबके दिलों में अपनी अलग पहचान छोड़कर जा रहे हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




