
MSR सैनिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन..विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई नेहरू जयंती…
MSR सैनिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन..विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई नेहरू जयंती…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर राजेंद्र नगर स्थित एमएसआर सैनिक स्कूल के प्रांगण में पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई गई। सुबह से ही विद्यालय परिसर उत्साह और बच्चों की खुशियों से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निर्देशक सुमन कुमार एवं शालू राज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इसके बाद अध्यापिका नीलू कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुष्पम कुमारी, रुपाली कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी तथा शिक्षक अश्वनी कुमार, राघव रवि, चंदन कुमार, निरंजन कुमार, प्रत्यूष कुमार, अनुपम मिश्रा, मोनू कुमार और मंजय कुमार ने भी नेहरू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कविता वाचन, चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी, हिंदी भाषण एवं अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता प्रमुख थीं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम के हर चरण में ऊर्जा एवं आत्मविश्वास झलकता दिखा।

चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपने सपनों और कल्पनाओं को उकेरा, वहीं कविता वाचन व भाषण प्रतियोगिता में बाल अधिकारों, शिक्षा के महत्व और नेहरू जी के विचारों पर बच्चों ने प्रभावी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
प्रतियोगिताओं के बाद बच्चों के बीच केक काटकर बाल दिवस का उल्लास साझा किया गया। इसके साथ ही विजेताओं सहित सभी बच्चों के बीच उपहार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर शालू राज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों की रचनात्मकता, मासूमियत और उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है। उन्होंने सभी छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्कूल के सेक्रेटरी सुबोध कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रगति और समृद्धि की कामना की। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




