
जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने एनडीए की खगड़िया में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई….चारों सीटों पर एनडीए का दबदबा, कार्यकर्ताओं में जश्न
जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने एनडीए की खगड़िया में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई….चारों सीटों पर एनडीए का दबदबा, कार्यकर्ताओं में जश्न
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में खगड़िया जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए द्वारा शानदार प्रदर्शन के बाद जिले में उत्सव का माहौल है।
इस अवसर पर जदयू की प्रख्यात नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीत जनता द्वारा विकास और सुशासन पर भरोसे की मुहर है। चारों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। खगड़िया 149 से बबलू कुमार मंडल (जदयू), बेलदौर से पन्नालाल सिंह पटेल (जदयू) अलौली (सुरक्षित): रामचंद्र सदा (जदयू) और परवत्ता से बाबूलाल शौर्य (लोजपा रामविलास) पर एनडीए उम्मीदवारों ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।
अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि खगड़िया जिले की चारों सीटों पर मिली जीत में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की विकास-प्रधान नीतियों, सुशासन के मॉडल और गरीब व वंचितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर जनता ने भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त नीतियों ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है, और खगड़िया की जनता ने उसी विश्वास के आधार पर एनडीए को समर्थन दिया। इन सभी प्रत्याशियों को अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने अलग-अलग संदेशों के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले ने फिर एक बार यह साबित किया कि जनता विकास और स्थिर प्रशासन चाहती है। अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और एनडीए ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कृषि और महिला सुरक्षा के क्षेत्रों में जो काम किए हैं, उसी का परिणाम है कि जनता ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “खगड़िया की जनता ने साबित कर दिया कि विकास ही असली मुद्दा है। चारों विधायक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, यही मेरी कामना है।”उन्होंने जदयू और एनडीए नेतृत्व तथा गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं—के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की एकजुटता, कार्यकर्ताओं की मेहनत और नेतृत्व की दिशा ने इस जीत को संभव बनाया है। परिणाम घोषित होने के बाद जिलेभर में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जश्न का माहौल रहा। विभिन्न जगहों पर मिठाइयाँ बाँटी गईं, ढोल-नगाड़ों के साथ विजय रैली निकाली गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




