
बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया संदेश – “पहले मतदान, फिर जलपान”
बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया संदेश – “पहले मतदान, फिर जलपान”
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में बचपन प्ले स्कूल, खगड़िया के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक रैली निकालकर मतदाताओं से मतदान के लिए प्रेरित किया। रंग-बिरंगी पोशाक में उत्साह से भरे बच्चों ने शहर की विभिन्न सड़कों पर घूमकर लोगों से मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान बच्चे जोरदार नारे लगाते हुए आगे बढ़े—
“पहले मतदान, फिर जलपान”,
“आपका वोट आपकी ताकत”,
“मेरा वोट, मेरा अधिकार”,
चुनाव का पर्व बिहार का गर्व, मतदान का महा त्योहार—बिहार है तैयार। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को मतदान की प्रक्रिया और मताधिकार की महत्ता समझाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे घर जाकर अपने माता-पिता, दादा-दादी और परिवार के अन्य सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें समझ आता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भी अप्रत्यक्ष भागीदारी है। उन्होंने कहा, जब बच्चे अपने बड़ों से मतदान करने की अपील करेंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आने वाले समय में यही बच्चे जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। वहीं प्रबंध निदेशक प्रदुम्न कुमार ने कहा कि मतदान अधिकार संविधान से मिला अमूल्य अधिकार है और हर नागरिक को इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा, “एक अच्छी सरकार ही जनता की आशाओं और सपनों को पूरा कर सकती है, इसलिए मतदान करना और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और स्कूल के इस पहल की सराहना की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




