
खगड़िया: विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत “हर घर दस्तक” मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ..
खगड़िया: विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत “हर घर दस्तक” मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीते 16 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय, खगड़िया से “हर घर दस्तक” मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया, तथा अपर समाहर्ता श्रीमती आरती सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर घर-घर एवं वाहनों पर ‘मतदान अवश्य करें’ संबंधी स्टीकर चिपकाए और आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। “हर घर दस्तक” अभियान के तहत प्रत्येक बूथ स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु आँगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं, स्वीप कोषांग की टीमों एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों को लगाया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं।
साथ ही ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘हर वोट जरूरी है’, और ‘मतदान मेरा अधिकार, मेरा गर्व’ जैसे संदेशों वाले स्टीकर लगाकर नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन में निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




