
जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी जयंती पटेल ने सादगीपूर्ण तरीके से किया नामांकन…राजनीति मेरे लिए सेवा और ज़िम्मेदारी का माध्यम — जयंती पटेल
जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी जयंती पटेल ने सादगीपूर्ण तरीके से किया नामांकन…राजनीति मेरे लिए सेवा और ज़िम्मेदारी का माध्यम — जयंती पटेल
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ 16 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती जयंती पटेल ने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र सादगीपूर्ण माहौल में दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। नामांकन के उपरांत मीडिया से बातचीत में श्रीमती पटेल ने कहा कि राजनीति मेरे लिए दिखावे का नहीं, बल्कि सेवा और ज़िम्मेदारी का माध्यम है। मैं सादगी और पारदर्शिता के साथ राजनीति में विश्वास रखती हूँ। जनता का भरोसा मेरी सबसे बड़ी ताकत है और उसी भरोसे के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूँ। उन्होंने आगे कहा कि जनसुराज पार्टी का उद्देश्य सिर्फ़ सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज में वास्तविक और सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो वे ईमानदारी, जवाबदेही और जनभागीदारी के साथ अपने क्षेत्र की सेवा करेंगी। जनसुराज पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने जयंती पटेल के नामांकन को “स्वराज और सुशासन की ओर एक निर्णायक कदम” बताया और उनके अभियान के प्रति पूर्ण समर्थन जताया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




