
ROB फ्लाईओवर के नीचे क्षतिग्रस्त नाला बना हादसों का कारण…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने विभाग को घेरा…
ROB फ्लाईओवर के नीचे क्षतिग्रस्त नाला बना हादसों का कारण…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने विभाग को घेरा…
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित ROB फ्लाईओवर के नीचे बने नाले की मरम्मति नहीं होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। नाले के क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है। मालूम हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस समस्या को लेकर कई बार पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल-1) को पत्र लिखकर मरम्मती का आग्रह किया, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि खासकर ई-रिक्शा चालकों को इस स्थिति में सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द नाले की मरम्मति नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। नागरिकों ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इसी बीच नगर सभापति अर्चना कुमारी ने भी पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह उनकी गंभीर लापरवाही है। साथ ही स्पष्ट किया कि संबंधित सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन आती है और इसकी मरम्मती की पूरी जिम्मेदारी भी विभाग की है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




