
जय खगड़िया: कन्याकुमारी से डॉ. विवेकानंद का संकल्प – 2030 तक खगड़िया को समृद्ध और रोजगारयुक्त बनाने का लक्ष्य
कन्याकुमारी से डॉ. विवेकानंद का संकल्प – 2030 तक खगड़िया को समृद्ध और रोजगारयुक्त बनाने का लक्ष्य…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/कन्याकुमारी की पावन धरती, जहाँ समुद्र की लहरें सदियों से तपस्या और त्याग की गाथा सुनाती रही हैं, और स्वामी विवेकानंद ने भारत की सेवा और राष्ट्र के उत्थान के लिए संकल्प कन्याकुमारी में लिया था। वहीं से खगड़िया के एस डॉ. विवेकानंद ने खगड़िया जिले के लिए एक बड़ा और प्रेरक संकल्प लिया है। उन्होंने निश्चय किया है कि वर्ष 2030 तक खगड़िया को समृद्ध और रोजगारयुक्त जिले के रूप में विकसित किया जाएगा।
हाल ही में डॉ. विवेकानंद के अथक प्रयासों और समर्पित नेतृत्व से खगड़िया में स्थित श्याम लाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज (SLC Medical College) को राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (NMC) से मान्यता प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है।
विदित हो कि डॉ. विवेकानंद ने पहले भी जिले में शहीद प्रभु नारायण अस्पताल, माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और पारा नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन सभी कार्यों में उनकी पत्नी डॉ. रीना रूबी भारती, भाई इंजीनियर धर्मेंद्र, और डॉ. सत्यम सहित अन्य लोगों की भूमिका भी सराहनीय रही है।
डॉ. विवेकानंद ने कहा कि उनका यह संकल्प केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक युवा और परिवार तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए वे कृषि, उद्योग, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ठोस और निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा, जब तक जिले के युवा रोजगार के अवसरों से जुड़ नहीं पाएंगे, और हर परिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिलेंगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। हमारा प्रयास यही होगा कि खगड़िया 2030 तक समृद्ध और आत्मनिर्भर जिले के रूप में उभरे।
डॉ. विवेकानंद का यह संकल्प कन्याकुमारी के समुद्र तट पर गहन ध्यान और चिंतन के बाद लिया गया, जो आने वाले वर्षों में खगड़िया की दिशा और दशा दोनों बदलने की क्षमता रखता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे प्रेरक संकल्प और योजनाएं स्थानीय युवाओं और समाज के लिए नई आशा और ऊर्जा का संचार करती हैं। खगड़िया की जनता भी डॉ. विवेकानंद के इस संकल्प और श्याम लाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों को मिली मान्यता और विकास कार्यों से उत्साहित नजर आ रही है।
अंत में, डॉ. विवेकानंद ने खगड़िया वासियों से नैतिक सहयोग की आकांक्षा की है ताकि जिले का समग्र विकास और उन्नति सुनिश्चित हो सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




