ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण योजना से संवरेंगे श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के सपने- अमरीष, मीडिया प्रभारी 

ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण योजना से संवरेंगे श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के सपने- अमरीष, मीडिया प्रभारी … खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा ऋण को ब्याजमुक्त करने और किश्त लौटाने की अवधि बढ़ाने के फैसले से अब श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज, खगड़िया के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। यह कदम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक बोझ को कम करने वाला साबित होगा और ग्रामीण इलाके के छात्रों को नई ऊर्जा देगा। श्यामलाल चंद्रशेखर संस्थान के मिडिया प्रभारी अमरीष कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना से इस संस्थान में कुल 360 छात्रों के लिए प्रत्येक बर्ष नामांकन की सुविधा है ,वे सभी शिक्षार्थी सूद मुक्त शिक्षा ऋण और किस्त लौटाने की अवधि बढाने की घोषणा से लाभान्वित होंगे। इस योजना का लाभ बीएससी नर्सिंग, बीएससी फिजियोथेरेपी, बीएससी ऑक्युपेशनल फिजियोथेरेपी, बीएचए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (सभी 4 वर्ष) और जीएनएम (3 वर्ष) के विद्यार्थियों को मिलेगा। जबकि बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बीएससी ईसीजी, बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑप्थैल्मोलॉजी, बीएससी रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी (सभी 4 वर्ष), एएनएम (2 वर्ष), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (2 वर्ष, जीएनएम के बाद) और एमएससी नर्सिंग (2 वर्ष) इस योजना के दायरे से अबतक बाहर है। उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल कोर्सों में नामांकित छात्रों को सरकार द्वारा चार लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
कॉलेज के निदेशक डा.विवेकानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक साबित होगा और आकांक्षा जिला खगड़िया के साथ साथ पूरे बिहार के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा।
संस्थान की संरक्षिका डा. रीना रूबी, डा. अमर सत्यम और कॉलेज प्रबंधक ई. धर्मेंद्र ,बेबी भारती ने भी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब सामान्य वर्ग और ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों का भविष्य संवर सकेगा।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close