
बेलदौर निरीक्षण में उजागर हुईं खामियां .. दवाइयां गायब, शिक्षक अनुपस्थित और मिड-डे मील में गड़बड़ी… DM ने दिए कड़े दंडात्मक आदेश…
बेलदौर निरीक्षण में उजागर हुईं खामियां .. दवाइयां गायब, शिक्षक अनुपस्थित और मिड-डे मील में गड़बड़ी… DM ने दिए कड़े दंडात्मक आदेश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा बेलदौर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं उनकी भौतिक स्थिति जानने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलदौर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कैथी, प्राथमिक विद्यालय, नयाटोल बॉर्न, तथा कुशल युवा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई लापरवाहियाँ सामने आईं, जिनमें –दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध न होना, आईपीडी में बेड टिकट का अभाव, पैथोलॉजी विभाग में रजिस्टर सही ढंग से मेंटेन न होना, ANM एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर भुगतान न होना, कई कर्मियों का अनुपस्थित रहना,विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम होना, यूनिफॉर्म वितरण एवं मिड-डे मील व्यवस्था में अनियमितता प्रमुख हैं। वहीं कुशल युवा केंद्र में निरीक्षण के दौरान Lab, Trainer तथा Theory Classes की स्थिति की भी गहन जांच की गई। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने तथा उनके विरुद्ध Show Cause की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अंत में श्री नवीन कुमार ने दलित एवं महादलित टोलों का भी दौरा किया और वहाँ सरकार की विभिन्न योजनाओं की भौतिक स्थिति का आकलन किया। इस क्रम में पाया गया कि जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने की शिकायतें सामने आईं, जिस पर संबंधित विकास मित्र का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। साथ ही उन्होंने राशन कार्ड के विरुद्ध प्रति यूनिट अनाज की उपलब्धता, नल-जल योजना, नाली-गली योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएँ तथा बिजली आपूर्ति की स्थिति की भी विशेष जांच की। जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*