NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: विकास के साथ न्याय’ की राह पर शहाबुद्दीन का संकल्प, मथुरापुर सम्मेलन में गूंजा संदेश

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: विकास के साथ न्याय’ की राह पर शहाबुद्दीन का संकल्प, मथुरापुर सम्मेलन में गूंजा संदेश

जदयू कार्यखगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ बुधवार 3 सितंबर को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर खेल मैदान में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के दूरदर्शी नेतृत्व और सुशासन की नीति को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जदयू ने बिहार को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और स्थायी प्रगति की राह पर अग्रसर किया है।

इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खगड़िया जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाबउद्दीन ने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। उनके जोश और नेतृत्व ने सम्मेलन को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। सम्मेलन में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य श्री ललन सराफ, राज्यसभा सांसद श्री रामनाथ ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, सहयोगी दलों के प्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोहम्मद शहाबउद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार जी का नेतृत्व सामाजिक न्याय और हर वर्ग के सशक्तिकरण की गारंटी है। जदयू की नीति ‘विकास के साथ न्याय’ आज पूरे बिहार की आवाज़ बन चुकी है।” कार्यकर्ता सम्मेलन ने यह सिद्ध किया कि खगड़िया में जदयू की जमीनी पकड़ बेहद मजबूत है और आने वाले चुनावों में पार्टी निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close