
सांसद राजेश वर्मा की पहल पर मानसी–महेशखूंट के बीच रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी… क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी…
सांसद राजेश वर्मा की पहल पर मानसी–महेशखूंट के बीच रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी… क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी…
खगड़िया/दिल्ली/ कौशी एक्सप्रेस/ मानसी–महेशखूंट रेलखंड पर महेशखूंट–गोगरी पथ के बीच लंबे समय से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री राजेश वर्मा को पत्र लिखकर इसकी औपचारिक जानकारी दी है।
सांसद श्री राजेश वर्मा ने बताया कि स्थानीय जनता की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए वे कई बार माननीय रेल मंत्री से मिले और लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे। आखिरकार केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से अब इस आरओबी का निर्माण होगा।
इस ओवरब्रिज के बन जाने से न केवल आम लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि आवागमन सुरक्षित एवं सुगम होगा। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद श्री राजेश वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




