
डॉ. एस विवेकानंद के संघर्ष और समाज के सहयोग से खगड़िया को मिली पहली निजी मेडिकल कॉलेज की सौगात, प्रसेनजीत सिंह ने पटना में दी बधाई” …
डॉ. एस विवेकानंद के संघर्ष और समाज के सहयोग से खगड़िया को मिली पहली निजी मेडिकल कॉलेज की सौगात, प्रसेनजीत सिंह ने पटना में दी बधाई” …
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया के लिए 2025 का वर्ष विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित हो रहा है। जिले के युवाओं की लंबी प्रतीक्षा और जनमानस की आकांक्षाओं को साकार करते हुए अब खगड़िया को भी एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय – श्याम लाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। हाल ही में इस कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से मान्यता प्राप्त हो गई है, जिससे जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई संभावनाएँ खुल गई हैं।
इसी क्रम में युवा समाजसेवी प्रसेनजीत सिंह ने पटना जाकर खगड़िया के उज्ज्वल और विकसित भविष्य के लिए लगातार संघर्षरत डॉ. स्वामी विवेकानंद से मुलाक़ात की और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। मालूम हो कि अब खगड़िया और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा का नया केंद्र: मेडिकल कॉलेज में MBBS सहित अन्य चिकित्सीय पाठ्यक्रम शुरू होंगे, जिससे जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा। चिकित्सीय अनुसंधान: यहां होने वाले अनुसंधान कार्यों से चिकित्सा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और जनकल्याण को बल मिलेगा। रोजगार और विकास: कॉलेज और अस्पताल से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर प्रसेनजीत सिंह ने कहा कि श्याम लाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज की मान्यता खगड़िया के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा बल्कि जिले के युवाओं को मेडिकल शिक्षा का बड़ा अवसर प्रदान करेगा। डॉ. स्वामी विवेकानंद जैसे समाजसेवियों के अथक प्रयासों से ही आज यह सपना साकार हुआ है।” स्थानीय नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने इसे खगड़िया की बड़ी जीत बताया। उनका मानना है कि अब जिले से भी डॉक्टरों की नई पीढ़ी तैयार होगी और स्वास्थ्य सेवा का स्तर काफी ऊपर उठेगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*