
3 सितंबर को मथुरापुर बनेगा NDA कार्यकर्ताओं का संगम स्थल…दिखेगी सरकार की उपलब्धियों की झलक- अनुराधा कुमारी कुशवाहा*
3 सितंबर को मथुरापुर बनेगा NDA कार्यकर्ताओं का संगम स्थल…दिखेगी सरकार की उपलब्धियों की झलक- अनुराधा कुमारी कुशवाहा*
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने बताया कि आगामी 3 सितंबर को मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित होने वाले खगड़िया विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की अब तक की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुँचाने पर विशेष जोर रहेगा।
मालूम हो कि जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा विगत रविवार को मथुरापुर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की प्रमुख योजनाओं — गरीबों को पक्का मकान, महिलाओं को आरक्षण, छात्राओं को साइकिल-पोशाक योजना, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन योजना, सड़क-बिजली-पानी में सुधार जैसी उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आगामी सम्मेलन कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने वाला साबित होगा और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में मील का पत्थर बनेगा। जदयू नेत्री अनुराधा ने बताया कि खगड़िया सम्मेलन में दिग्गज नेताओं में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ. अशोक कुमार, सांसद राधामोहन सिंह, विधान परिषद में उपनेता ललन शर्राफ, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, रालोमो की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती रेखा गुप्ता, हम (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा सहित कई शीर्ष नेता शामिल होंगे। उनके ओजस्वी संबोधनों से कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा का संचार होगा। माना जा रहा है कि यह सम्मेलन राजनीतिक समीकरणों को नई धार देने का काम करेगा।
आज पुनः उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का भी निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ जदयू नेताओं में हर्षवर्धन कुशवाहा, राजवर्धन कुशवाहा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं प्रदेश राजनैतिक सलाहकार सदस्य सह खगड़िया विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ नीलम वर्मा, अलौली विधानसभा प्रभारी निर्मला, नगर उपाध्यक्ष पूनम जयसवाल भी आयोजन की तैयारी में सक्रिय दिखीं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




