
खगड़िया समाहरणालय में अनुकंपा नियुक्ति पत्र का वितरण : प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे…डीएम नवीन कुमार ने दी शुभकामनाएं…
खगड़िया समाहरणालय में अनुकंपा नियुक्ति पत्र का वितरण : प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे…डीएम नवीन कुमार ने दी शुभकामनाएं…खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ आज 30 अगस्त 2025 / शनिवार को जिला शिक्षा विभाग द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित भव्य समारोह में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने दर्जनों अभ्यर्थियों के बीच अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र का वितरण किया। समारोह की शुरुआत में अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। मंत्री महेश्वर हजारी ने नियुक्ति पत्र पाकर जीवन की नई राह पर आगे बढ़ने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा— मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसंवेदनशील नीतियों का ही परिणाम है कि पात्र अभ्यर्थियों को शीघ्रता से रोजगार का अवसर मिल रहा है।
आप सभी अब परिवार और समाज दोनों के लिए मजबूत आधार साबित होंगे। निष्ठा और ईमानदारी से कर्त्तव्यों का निर्वहन ही आपकी सच्ची सफलता होगी।” जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने भी संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में मंत्री जी के निर्देश का अनुपालन कर नियुक्ति पत्र प्रदान करना परिवारों के लिए बड़ी राहत और हर्ष का विषय है। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसे नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता और सुशासन का प्रमाण बताया। इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, बीस सूत्री सदस्य फिरदोस आलम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, अभ्यर्थियों के अभिभावक व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*